LIVE: प्रधानमंत्री मोदी बोले- महा-मिलावट वाली सरकार दिल्ली नहीं पहुंच पाएगी

संसद के बजट सत्र का आज छठा दिन है. लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर आगे की चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन में इस चर्चा का जवाब दे रहे हैं. राज्यसभा में आज भी इस प्रस्ताव पर आगे की चर्चा नहीं हो सकी और हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा.
Highlights
संसद के बजट सत्र का छठा दिन
दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर होगी चर्चा
लोकसभा में पीएम मोदी दे रहे हैं चर्चा का जवाब
  • 18:42 IST Posted by Anugrah Mishraकांग्रेस ने बैंकों को बर्बाद किया: मोदी
    प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिचौलिये नहीं हैं और पैसे सीधे गरीब के खाते में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 साल सत्ता भोग के थे और हमारे 55 महीने सेवा भाव के हैं. मोदी ने कहा कि हम सही निष्ठा और नीति से 24 घंटे गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास घोटालों का रहा है. जब खिलाड़ी कॉमनवेल्थ में पदक के लिए मेहनत कर रहे थे तब इन्हें अपने वेल्थ की चिंता थी. टू जी घोटाले में क्या हुआ, यह सारा देश जानता है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहले नामदार के एक फोन पर लोन दिया जाता था, कोई पूंछने वाला नहीं था. छह साल में बैंकों का लोन 18 लाख करोड़ से 52 लाख करोड़ का हो गया.



    View image on TwitterView image on Twitter

    Prime Minister Narendra Modi in Lok Sabha: Kharge ji ek decent vyakti hai, lekin pata nahi kya majboori hai, kis museebat mein phanse hain ki decent vyakti, har baar dissent, har baar dissent.

Comments

Popular Posts